मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के की संख्या कम है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चाहिए क्योंकि वायरस संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के दौरान ठाकरे ने लोगों से यह अपील की।
470 नए मामले : उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए थे, जो 5 मार्च के बाद सर्वाधिक हैं। इनमें से मुंबई में 295 मामले थे, जो 12 फरवरी के बाद सबसे अधिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोनावायरस संक्रमण दर 1.59 फीसदी है और मुंबई तथा पुणे में संक्रमण दर राज्य के औसत से अधिक है।