UNICEF praises Bengal's social welfare schemes : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि राज्य की समाज कल्याण योजनाओं की संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (Unicef) ने प्रशंसा की है। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पश्चिम बंगाल सरकार की समाज कल्याण योजनाओं की यूनिसेफ ने फिर से प्रशंसा की है।
‘इम्पैक्ट ईस्ट 2024’ सम्मेलन में यूनिसेफ के शीर्ष अधिकारी ने ‘कन्याश्री’ और ‘रूपश्री’ जैसी हमारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये राज्य के सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, समाज में हमारी पहुंच और जीवन में बदलाव लाने वाले प्रभावी कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सराहना मिल रही है।