जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पिता दसइयां राय निवासी वार्ड नम्बर 2 खरे मोहल्ला की गाय ने मंगलवार तड़के सुबह साढ़े पांच बजे दो मुंह वाली बछिया को जन्म दिया। बछिया के सिर्फ मुंह और सिर दो थे, बाकी सब कुछ सामान्य था। हालांकि बछिया जन्म के लगभग 15-20 मिनट ही जिंदा रही।