हैरान कर देगा यूपी पुलिस के बम डिफ्यूज का तरीका

गुरुवार, 19 मार्च 2015 (18:48 IST)
आगरा। नगरी प्रचारिणी लाइब्रेरी में मंगलवार को उस वक्‍त सनसनी फैल गई, जब स्‍थानीय लोगों ने करीब तीन बजे इसकी सीढि़यों पर देसी बम देखे। एमजी रोड स्थि‍त यह लाइब्रेरी में उस वक्‍त पूरी भरी हुई थी। पुलिस को तत्‍काल खतरे की जानकारी दी गई।

आगरा पुलिस के जवानों ने बमों को जैसे डिफ्यूज किया, वो किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी था। उनकी हरकत को देखकर वहां मौजूद लोगों को समझ में ही नहीं आया कि वे पुलिसकर्मियों साहस की प्रशंसा करें या फिर निंदा

दो पुलिसकर्मियों ने बमों को निष्‍िक्रय करने के लिए पानी से भरी बाल्‍टी में डाल दिया, लेकिन वे इससे संतुष्‍ट नहीं हुए और इस डर से कहीं वे फट न जाएं, दोनों पुलिसकमियों ने डंडे और पत्‍थरों से बमों को पीटना शुरू कर दिया। आखिर में वे विस्‍फोटकों को फेंकने के लिए को मोटरसाइकल से किसी सुरक्षित जगह पर ले गए। आगरा के एसएसपी ने स्‍वीकार किया कि पुलिसकर्मियों ने बम को निष्‍िक्रय करने के लिए अकलमंदी का काम नहीं किया। पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों के जीवन को जोखिम में डाल दिया। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें