शादी करिए और 50 हजार और मेडल पाइए

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (15:25 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे जोड़ों को सम्मानित करेगी, जो दूसरी जाति में शादी करेंगे। ऐसे जोड़ों को 50 हजार रुपए नकद और मेडल दिया जाएगा। राज्य में इस तरह का पहला सम्मान समारोह आगामी 8 फरवरी को मेरठ में आयोजित हो रहा है जिसमें कम से कम 8 जोड़े सम्मानित होंगे।

सूत्रों ने बताया कि इसमें दूल्हा, दुल्हन या उनके परिवारों की आय नहीं देखी जाएगी लेकिन विवाह बिना दहेज के होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए नवदंपति को जिलाधिकारी से मिलना होगा।

जिलाधिकारी की संस्तुति पर मंडलायुक्त चेक और मेडल देंगे। राज्य सरकार के इस रुख का कई समाजसेवी संस्थाओं ने स्वागत किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें