उन्होंने बताया कि जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को 96 घंटे तक किसी भी क्षेत्र को स्थायी रेड जोन घोषित करने का अधिकार दिया गया है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन जनपदों में ड्रोन से दहशत फैलाने की घटनाएं सामने आई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। अफवाह प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे पेट्रोलिंग की जाए और पैदल गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही बीट आरक्षियों को यह जिम्मेदारी दी जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को अफवाहों के प्रति जागरूक करें।