पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जोन में गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जिलों के दागी 82 पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनकी सूची शासन को प्रषित की गई थी, जिसका जोन से बाहर तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया।
दागी पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक, पांच उपनिरीक्षक, तीन सहायक पुलिस निरीक्षक, छह दीवान, 65 सिपाही और दो फालोवर शामिल हैं। गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल का कहना है कि पुलिसकर्मियों का नाम माफियाओं से जुड़ा होना बेहद दुर्भाग्य की बात है और इससे पुलिस का आमजन में अविश्वास बढ़ता है। (वार्ता)