बड़ा हादसा, उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 47 की मौत
रविवार, 1 जुलाई 2018 (11:04 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 47 यात्रियों की मौत हो गई तथा कई अन्य यात्री घायल हो गए।
पौड़ी के पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि हादसा सुबह उस समय हुआ जब भवन से रामनगर जा रही निजी बस कबीन गांव के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके रवाना हो गई है। एसडीआरफ की टीम तीन हैलीकॉप्टर के साथ रवाना हुई है।
गढ़वाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है तथा वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
प्रदेश के राज्यपाल डॉ केके पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बस हादसे पर गहरा दुख जताया है और जिला प्रशासन को पीड़ितों की समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।