सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य जैसे दिग्गज मंत्रियों को ज्यादा वजनदार मंत्रालय दिए गए हैं। मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास मंत्रि परिषद, कार्मिक, सतर्कता, गृह विभाग, कारागार, राजस्व, न्याय, सूचना, तकनीकी, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित कुल 15 विभाग रखे हैं।
सभी 11 कैबिनेट मंत्रियों को विकास योजनाओं की निगरानी के लिए विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। महाराज को रूद्रप्रयाग और चमोली जिले का प्रभार दिया गया है जबकि हरक सिंह रावत को टिहरी, बंशीधर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य को नैनीताल, बिशन सिंह चुफाल को अल्मोडा, सुबोध उनियाल को पौडी, अरविंद पांडे को चंपावत और पिथौरागढ, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धनसिंह रावत को हरिद्वार, रेखा आर्य को बागेश्वर और यतीश्वरानंद को उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।