ED raid in Uttarakhand : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन की जांच के संबंध में बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली गई।
कौन हैं हरक सिंह रावत : उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरकसिंह रावत पौड़ी, लैंसडौन, रुद्रप्रयाग और कोटदवार से विधायक चुने जा चुके हैं। वे भाजपा, कांग्रेस और बसपा में अहम पदों पर रहे हैं।
गिराई थी कांग्रेस की सरकार : हरक सिंह रावत ने 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय हरक सिंह रावत समेत 9 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, 2017 में बीजेपी ने हरक सिंह रावत को कोटद्वार से टिकट दिया और जीत हासिल की और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया।