इंदौर के जिलाधिकारी पी. नरहरि ने बताया कि हमें उत्तरकाशी के जिला प्रशासन से पता चला है कि हादसे के शिकार 20 तीर्थयात्रियों के शव मिल चुके हैं, जबकि 1-2 तीर्थयात्री लापता हो सकते हैं जिनकी घटनास्थल के आसपास तलाश जारी है। हम इस सिलसिले में उत्तरकाशी के जिला प्रशासन से सतत संपर्क बनाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोग मध्यप्रदेश के इंदौर और धार जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले थे। वे 12 मई को उत्तराखंड की तीर्थयात्रा पर रवाना हुए थे। नरहरि ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के कुछ अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं। हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों के शवों को सड़क मार्ग से देहरादून लाया जाएगा। देहरादून से इन्हें रेल के विशेष कोच के जरिए इंदौर भेजा जाएगा। ये शव गुरुवार, 25 मई को इंदौर पहुंचेंगे।