आजमगढ़ में हिंसा, इंटरनेट पर लगी रोक

मंगलवार, 17 मई 2016 (14:14 IST)
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर तनावपूर्ण शान्ति के बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।
 
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। भारी संख्या  पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इलाके में शांति है, फिर भी एहतियातन इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है ताकि शरारती तत्व अफवाह न फैला सकें।
 
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होने के नाते शासन-प्रशासन यहां फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। शांति बहाली के लिए राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी खुद स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
 
आजमगढ़ के मंडलायुक्त आर पी गोस्वामी, पुलिस उपमहानिरीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक को हटाया जा चुका है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें