जयपुर आर्ट समि‍ट में हंगामा, मारपीट

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (12:46 IST)
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित आर्ट समिटि 2016 में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब लाल शक्ति नामक संगठन की महिला मंच पर पहुंच गईं और हंगामा शुरू कर दिया। आयोजकों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दू एकता मंच से जुड़े लाल शक्ति संगठन की महिलाओं ने न्यूड पेंटिंग्स के प्रदर्शन को लेकर जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि विरोध करने पहुंची 90 फीसदी महिलाएं थीं। विरोध के लिए पहुंची महिलाओं का आरोप है कि कला के नाम पर नग्नता का प्रदर्शन किया जा रहा है। 
 
संगठन की हेमलता शर्मा ने एक टीवी चैनल पर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर बड़ी ही सफाई से नग्नता को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या नेचर को दूसरे तरीके से पेश नहीं कर सकते। आर्ट समिट के संस्थापक शैलेन्द्र भट्‍ट ने बताया कि समि‍ट में 25 देशों के 500 से ज्यादा कलाकार भाग ले रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह के प्रदर्शन से उनके बीच क्या संदेश जाएगा। 
 
पांच दिवसीय इस आयोजन में आर्ट टॉक एवं डिस्कशन, पुस्तक विमोचन, आर्ट फिल्में, क्रिएटिव वर्कशॉप, आर्ट एवं म्यूजिकल परफॉर्मेंस, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के शिविर, कला प्रदर्शनी एवं गैलरी शो, कैलीग्राफी, आर्ट इंस्टालेशन आदि शामिल हैं। समिट का उद्‍घाटन सवाई माधोपुर की विधायक दीया कुमार ने किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें