मालेगांव। त्रिपुरा हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के कई शहरों में आज मुस्लिम संगठनों ने बंद का ऐलान किया। इस दौरान कुछ ठिकानों से हिंसा की खबरें आई हैं। हिंसा में एडिशनल एसपी, एक इंस्पेक्टर समेत 7 लोग घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है। हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
खबरों के अनुसार, त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में आज बवाल मच गया। नांदेड़ में हिंसक भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और भारी पथराव किया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए। इस दौरान सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मालेगांव में भी काफी उत्पात मचाया गया है।