पंजाब, हरियाणा में कई जगह बारिश, धूलभरी धुंध से राहत

शनिवार, 16 जून 2018 (16:40 IST)
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों तथा चंडीगढ़ में शनिवार को बारिश हुई, जिससे पिछले तीन दिन से क्षेत्र में छाई धूलभरी धुंध छंट गई और कम दृश्यता की वजह से प्रभावित हुईं उड़ानें भी शुरू हो गईं। बारिश बीती मध्य रात्रि शुरू हुई और इस कारण धूलभरी धुंध छंट गई जिसकी वजह से दोनों राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था।


पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश के साथ ही चंडीगढ़ में भी आज भारी बारिश हुई। इस कारण लोगों को धूलभरी धुंध और उमसभरे मौसम से राहत मिली। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि धूलभरी धुंध के चलते कम दृश्यता की स्थिति थी जिससे उड़ानों पर बुरा असर पड़ा था। बारिश से धुंध छंटने के साथ ही प्रभावित उड़ान परिचालन आज से शुरू हो गया।
पिछले दो दिन में कम दृश्यता के चलते ज्यादातर उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धूलभरी धुंध के चलते पिछले तीन दिनों में वायु गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी