मौसम विभाग के अनुसार रायपुर संभाग में 1 सेमी, प्रतापपुर में 15 सेमी, सुकुमा में 12 सेमी, सरायपली में 5 सेमी, मनेन्द्रगढ़ में 4 सेमी, पेंड्रा रोड, भरतपुर में 3 सेमी, रायगढ़, बीजापुर, बैकुंठपुर, सूरजपुर, भोपालपटनम में 2 सेमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 2018 में पिछले साल से अच्छी बारिश होगी। पिछले साल 97 फीसदी हुई थी। जुलाई में 101 फीसदी बारिश होगी, जबकि अगस्त में 94 फीसदी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहले ही छत्तीसगढ़ में आगामी 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई है। (वार्ता)