केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं, समुद्र में न जाएं मछुआरे

शुक्रवार, 8 जून 2018 (10:51 IST)
तिरुवनंतपुरम। मौसम विभाग ने केरल के कुछ हिस्सों में 11 जून तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।


मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 11 जून को कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने का अनुमान है जबकि कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान केरल के तटीय क्षेत्र तथा लक्षद्वीप में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी