लबालब भरे कुएं से पानी निकालने के लिए डीजल इंजन का सहारा लेना पड़ा 2 से 3 घंटे के बाद पिकअप दिखाई दी इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने क्रेन मशीन के सहारे पहले गाड़ी को और बाद में मृतक को निकाला। मृतक 25 वर्षीय सुशील मिश्रा सरबई निवासी है, जो पिकअप गाड़ी का ड्राइवर भी था।
जानकारी के मुताबिक मृतक के साथ गाड़ी मालिक और उसका एक साथी भी था, जिन्होंने मृतक के घर जाकर बताया था कि सुशील गाड़ी सहित कुएं में गिर गया है और हमने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि पुलिस पूरे मामले कें संदिग्ध मान रही है। इस सिलसिले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।