* शुरुआती दो घंटे के दौरान 12 फीसदी मत डाले गए हैं।
* मतदान के लिए सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर लगी कतार।
* असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के लगभग 1500 सुरक्षा बलों को राज्य में तैनात किया गया है।
* इसके अलावा राज्य पुलिस के 46 हजार और कोलकाता पुलिस के 12 हजार कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।