पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में वोटिंग के साथ हिंसा, 7 लोगों की मौत
शनिवार, 8 जुलाई 2023 (11:22 IST)
West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए के लिए आज मतदान जारी। राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य में भड़की चुनावी हिंसा में पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की मौत।
उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ लोग लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
कूचबिहार जिले के फलीमारी ग्राम पंचायत में भाजपा के मतदान एजेंट माधव बिस्वास की हत्या कर दी गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि जब बिस्वास ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश की, तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन्हें रोका और विवाद बढ़ने पर उन्होंने बिस्वास की हत्या कर दी। तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया है।
BJP polling agent Madhav Biswas murdered at Coochbehars Falimari, West Bengal.
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) July 8, 2023
पुलिस के अनुसार, उत्तरी 24 परगना जिले के कदंबगाची इलाके में देर रात एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक को पीट-पीटकर मार डाला गया। मृतक की पहचान 41 वर्षीय अब्दुल्ला के रूप में हुई है। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने तड़के ताकी रोड को जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।
मुर्शिदाबाद जिले के कापासडांगा इलाके में देर रात चुनाव संबंधी हिंसा में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान बाबर अली के रूप में हुई है।
The @BJP4Bengal goons' violent attack on Baroj GP candidate Utpal Jana in Kanthi, Purba Medinipur is an outrageous assault on our democracy.
Central forces deployed to protect innocents have become mere spectators, shamelessly failing in their duty.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 8, 2023
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर और खारग्राम में उसके दो कार्यकर्ता और कूचबिहार जिले के तूफानगंज में एक अन्य कार्यकर्ता मारा गया।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सवाल किया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ, लेकिन कांग्रेस, भाजपा और माकपा कल रात से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। रेजीनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है और डोमकल में हमारे दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कहां हैं केंद्रीय बल?
मालदा जिले में कांग्रेस समर्थकों के साथ झड़प में एक टीएमसी नेता के भाई की मौत हो गई। यह घटना मानिकचक थाना क्षेत्र के जिशारतटोला में हुई। मृतक की पहचान मालेक शेख के रूप में हुई है।
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नादिया जिले के नारायणपुर इलाके में पार्टी के एक उम्मीदवार के पति को माकपा समर्थकों ने गोली मार दी। हालांकि, विपक्षी दल ने इस आरोप से इनकार किया है।
मतपेटियां लूटने की कोशिश और मतदाताओं पर हमले के आरोप सभी पार्टियों की ओर से लगाए गए। राज्य के अन्य हिस्सों से भी झड़प की खबरें आईं।
माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने मैदान में रखी खुली मतपेटियों का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, मतदान खत्म हो गया है। एक मतदान केंद्र में मतपत्रों, मतपेटियों की स्थिति। वैसे यह तस्वीर डायमंड हार्बर की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि कूचबिहार जिले के एक बूथ पर मतपेटियों में आग लगा दी गई और चुनाव अधिकारी मौके से भाग गए।