गुप्ता ने बताया, मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है। शांतिपुर सरकारी जनरल अस्पताल में इलाज करा रहे 25 अन्य की हालत नाजुक है। उनके इलाज की प्रकृति की निर्भरता को देखते हुए हम उन्हें कोलकाता भेजने के बारे में सोचेंगे।
सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही सीआईडी ने शांतिपुर इलाके में नकली शराब बेचने के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए सभी चार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।