उन्होंने कहा कि सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और गणना करने वाले दल आठ जिला मुख्यालयों में अपने संबंधित गणना केंद्रों तक पहुंच चुके हैं। राज्य भर में 7.7 लाख मतदाताओं ने 1,164 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान किया था।
मतदाताओं ने 209 उम्मीदवारों के भाग्य को मतपेटियों में बंद कर दिया है। इनमें सत्तारूढ़ मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी), विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), बीजेपी, एनपीपी, एनसीपी, पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन फॉर आइडेंटिटी एडं स्टेट्टस ऑफ मिजोरम(प्रिज्म), अपंजीकृत ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और ज़ोरमथार के प्रत्याशी शामिल हैं। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आयेगा। (भाषा)