'व्हाट्सएप' पर टीचर्स ने किया यह गंदा काम

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (16:59 IST)
बागपत। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में सोशल नेटवर्किंग एप ‘व्हाट्सएप’ पर दो शिक्षिकाओं के प्रति कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी साझा करने के आरोप में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के दो अध्यापकों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि करीब 15 दिन पहले जिले के हरचंदपुर गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला में तैनात अध्यापकों आर्यवृत तथा राजेश वर्मा ने खेकड़ा ब्लॉक स्थित एक अन्य प्राइमरी स्कूल की दो शिक्षिकाओं के बारे में ‘व्हाट्सएप’ पर कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी लिखी और उसे अपने मित्रों से साझा भी किया।
 
उन्होंने बताया कि शिक्षिकाओं को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी सिंह से शिकायत की जिन्होंने आरोपी शिक्षकों को मामले में प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी वीरेन्द्र पाल को सौंप दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें