जज को भेजा व्हाट्सऐप संदेश, आईएएस को लगी फटकार

Webdunia
शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (00:02 IST)
अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को वडोदरा महानगर पालिका के आयुक्त तथा पूर्व कलेक्टर विनोद राव को एक जज को व्हाट्सऐप मैसेज भेजने को लेकर जबरदस्त लताड़ लगाई और उनके माफी मांगने के बावजूद उन्हें 11 तारीख को फिर से अदालत में पेश होने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए, इसके लिए जवाब देने के आदेश दिए।
     
न्यायमूर्ति आरएच शुक्ला की अदालत ने आज वडोदरा महानगर पालिका से जुड़े किसी मामले की सुनवाई के दौरान राव को लताड़ लगाई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे जज स्वयं शुक्ला थे अथवा कोई और था तथा व्हाटसऐप संदेश में उन्होंने क्या लिखा था।
      
न्यायमूर्ति शुक्ला ने कहा कि जज को सोशल मीडिया सर्किल का हिस्सा समझना यह दर्शाता है कि राव एक नौकरशाह नहीं, बल्कि निरंकुश अधिकारी जैसा बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने राव को फिर से अदालत के समक्ष पेश होने के आदेश दिए और उनसे इस मामले में जवाब-तलब भी किया। (वार्ता)
अगला लेख