खबरों के अनुसार, गुजरात में अभी 11 सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। इस सबके बीच गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है। 2021 में जब गुजरात में भाजपा ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डिप्टी थे। वह गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।
वहीं पवन सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। गौरतलब है कि गुजरात में साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 26 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। आगामी चुनाव में भी सभी सीटों पर कब्जा करने का बीजेपी का लक्ष्य है। फोटो सौजन्य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour