उत्तरप्रदेश में भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (20:45 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शीतलहर के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने, रैन बसेरे बनवाने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। बाराबंकी जिले में ठंड लगने और कोहराजनित हादसे में 1-1 व्यक्ति की मौत की खबर है।
 
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर तथा लखनऊ मंडलों में विभिन्न स्थानों पर गलनभरी सर्दी पड़ी। इसके अलावा अन्य मंडलों में न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहा।
 
इस अवधि में मेरठ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर कोहरा गिरने का अनुमान है। कुछ जगहों पर घना कोहरा भी गिर सकता है।
 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भीषण ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था तथा अस्थायी रैन-बसेरे बनाने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराने के निर्देश दिए हैं।
 
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्एक दशा में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण किसी की मृत्यु भोजन, वस्त्र, आश्रय एवं चिकित्सा सुविधा के अभाव में नहीं होनी चाहिए। राहत कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
अखिलेश ने जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अस्थायी आश्रय स्थल संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे शीतलहर के दौरान निराश्रित एवं भवनहीनों को असुविधा न हो। उन्होंने जिलाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलावों तथा निराश्रितों को उपलब्ध कराए गए रैन बसेरों में दी जा रही सुविधा की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित करें।
 
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शीतलहर के चलते किसी भी प्रकार की कठिनाई जनता को ना हो। इस बीच, बाराबंकी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ठंड लगने से एक विक्षिप्त व्यक्ति की तथा घने कोहरे के बीच हुए हादसे में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की सीट के नीचे करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पाया गया। मृतक के शरीर पर बहुत कम कपड़े थे। वह व्यक्ति विक्षिप्त था और पिछले कई दिनों से स्टेशन के पास घूम रहा था। माना जा रहा है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है।
 
इसके अलावा रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव के पास घने कोहरे के बीच एक जीप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सीपी वर्मा (70) नामक व्यक्ति की मौत हो गई तथा संतोष नामक व्यक्ति घायल हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें