Maharashtra : जमीन सौदे की आड़ में महिला से 68 लाख से ज्‍यादा की ठगी, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (17:53 IST)
Maharashtra News : मुंबई में पुलिस ने मुंबई की एक महिला इंटीरियर डिजाइनर को जमीन बेचने की आड़ में उससे 68 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़िता को 68.10 लाख रुपए में रायगढ़ जिले के पाली में एक जमीन का टुकड़ा बेचा था लेकिन वे संपत्ति पर कब्जा नहीं दिला पाए।
ALSO READ: Whatsapp पर लगाई कलेक्टर की तस्वीर, तहसीलदार से 50,000 की ठगी
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नेरुल पुलिस थाने में सोमवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। 4 में से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है। वरिष्ठ निरीक्षक ब्रह्मानंद नाइकवाड़ी ने कहा कि आरोपियों ने 46 वर्षीय पीड़िता को 68.10 लाख रुपए में रायगढ़ जिले के पाली में एक जमीन का टुकड़ा बेचा था लेकिन वे संपत्ति पर कब्जा नहीं दिला पाए।
ALSO READ: नोएडा में पूर्व मेजर जनरल डिजिटल अरेस्ट, 2 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सुमित जैन (39), रियल एस्टेट एजेंट विठ्ठल बाबन नकडे (43), वीरेंद्र कदम (24) और चंद्रकांत सावंत (63) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से सुमित जैन की हाल में हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की योजना के अनुसार सावंत ने खुद को जमीन का मालिक बताया जबकि असल में इसका मालिकाना हक किसी और के पास था।
ALSO READ: UP : फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, विदेश में नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षडयंत्र से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी