रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 16 तारीख को रायपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान सांस्कृतिक कोटे से रेलवे में क्लर्क अंजलि तिवारी को पहले ही गाना तैयार कर आने के लिए कहा गया था, जिन्हें महाप्रबंधक कुमार के साथ गाना था। लेकिन जब गाने का मौका आया तब तिवारी ने एक गाना गाया और दूसरा गाना गाने से इंकार कर दिया।