कानपुर। कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत सीएचसी में भर्ती एक महिला के परिवार से एक अज्ञात महिला ने जान-पहचान बनाई और फिर मीठी-मीठी बातें करते हुए नवजात बच्ची को लेकर रफूचक्कर हो गई, लेकिन वहीं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सचेंडी के छीतेपुर गांव निवासी महेश पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुषमा व 2 बेटियां हैं। गुरुवार रात गर्भवती सुषमा को प्रसव पीड़ा के चलते महेश एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में सुषमा ने तीसरी बच्ची को जन्म दे दिया, जिसके चलते तत्काल जच्चा-बच्चा को बारा सिरोही सीएचसी में भर्ती कराया गया।