मालदा। बंगाल में एक महिला और कोबरा के बीच दोस्ती ने वन विभाग को चिंतित कर दिया है।
यहां एक ज़हरीले कोबरा सांप में महिला की आस्था और विश्वास, इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला इस कोबरा को अपने घर पर ही रखती है और उसकी पूजा करती है। कोबरा में महिला का इतना विश्वास है कि वह उसे बिना किसी डर के अपने हाथों से पकड़ लेती है, उसे अपने गले में भी लपेट लेती है। आस-पड़ोस के लोग भी महिला की आस्था को देखकर हैरान हैं।
वन विभाग के अधिकारी कोबरा को लेने आए तो महिला ने उन्हें सांप को देने से मना कर दिया। इलाके के लोगों ने बताया कि ये कोबरा, सरस्वती पूजा के दिन पड़ोस के ही एक घर में निकला था, लोगों ने इस कोबरा को पकड़कर पास के जंगल में छोड़ दिया था।
महिला का कहना है कि जिस दिन पड़ोस में कोबरा निकला था, उसी रात सांपों की एक देवी उसके सपने में आई थी और उसने इस कोबरा सांप के बारे में बताया था। जिसके बाद महिला ने उस कोबरा को ढूंढा और अपने घर लेकर आ गई।