महिला कांस्टेबल को थानेदार ने थप्पड़ जड़ा (वीडियो)

झांसी में महिला थाने पदस्थ एक कांस्टेबल ने अपनी वरिष्ठ अधिकारी पर चांटा मारने का आरोप लगाया है। महिला सिपाही अमृता पांडे ने रोते हुए मीडिया को बताया कि मैं छह साल से महिला थाने में पदस्थ हूं। इससे पहले भी यहां चार अधिकारी पदस्थ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी कभी शिकायत नहीं की कि मैं बदतमीज हूं। नई अधिकारी को पता नहीं मुझसे क्या परेशानी है।
पांडे ने बताया कि मैं इस मामले को मीडिया में नहीं लाना चाहती थी, लेकिन मेरी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। कप्तान सर के ऑफिस में भी मैं चार घंटे बैठी रही, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी। सवाल उठाते हुए अमृता ने कहा कि क्या कोई अधिकारी एक लोकसेवक को थप्पड़ मार सकता है? क्या यह मानवाधिकार का हनन नहीं है?
उन्होंने कहा कि मेरी सीनियर अधिकारी मुझे डांट सकती थी या फिर मेरे खिलाफ कागजी कार्रवाई कर सकती थीं, लेकिन उन्हें मुझे थप्पड़ नहीं मारना था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें