महिला के पेट से निकले 1.5 किलो बाल

Webdunia
मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (21:35 IST)
इंदौर। डॉक्टरों ने यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में जटिल सर्जरी के दौरान 25 वर्षीय महिला के पेट से बालों का करीब 1.5 किलोग्राम वजनी गुच्छा निकालकर उसे नई जिंदगी दी है। यह महिला सिर के बालों को चबाकर निगलने की मानसिक विकृति की ​शिकार है।
 
ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले चिकित्सकों के पांच सदस्यीय दल के अगुवा डॉ. आरके माथुर ने बताया कि एमवायएच में कल 20 नवंबर को कोई तीन घंटे चली सर्जरी के जरिए महिला के अमाशय से बालों का गुच्छा निकाला गया। इस गुच्छे को मेडिकल जुबान में 'ट्राइकोबेजॉर' कहा जाता है।
 
उन्होंने बताया कि सर्जरी से निकाले गए करीब 1.5 किलोग्राम वजनी गुच्छे में सिर के वे बाल थे, जिन्हें महिला अपनी मानसिक विकृति के चलते लंबे समय से चबाकर निगल रही थी। ये बाल उसके पेट में जमा होते रहे और सख्त गुच्छे में तब्दील हो गए थे। माथुर ने बताया कि अगर इस गुच्छे को वक्त रहते महिला के पेट से नहीं निकाला जाता, तो मरीज की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख