Haryana News: हरियाणा (Haryana) के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी (Krishan Kumar Bedi) ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि 'लाडो लक्ष्मी योजना' (Lado Laxmi Yojana) के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक सहायता प्रदान करने का मुद्दा विचाराधीन है और हरियाणा सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। अक्टूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में लौटने पर महिलाओं को हर महीने यह राशि प्रदान करने का वादा किया था।
क्या यही सरकार की गंभीरता है? : पूरक प्रश्न पूछते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि सदन में इस तरह का जवाब दिया जा रहा है। क्या यही सरकार की गंभीरता है? उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान यह महिलाओं से भाजपा का पहला वादा था। उन्होंने महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की बात कही थी और अब 5 महीने बाद यह मामला विचाराधीन है। मैं यह स्पष्ट प्रश्न पूछ रही हूं कि योजना कब लागू होगी?(भाषा)