सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी नहीं करेंगे ओवरटाइम

बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (07:47 IST)
सालबोनी। पश्चिम बंगाल के सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों के एक वर्ग ने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे बुधवार से से नौ घंटे से अधिक समय तक काम नहीं करेंगे।
 
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी संघ ने अधिकारियों को एक नोटिस जारी कर कहा है कि 14 दिसंबर से लगातार ओवरटाइम शिफ्ट में काम करने की वजह से उनके कई सदस्य बीमार पड़ गए हैं।
 
तृणमूल कांग्रेस के सांसद और संघ के अध्यक्ष सिसिर अधिकारी ने कहा, 'मैसूर और सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कई कर्मचारी बीमार पड़ गये हैं। 14 दिसंबर से सभी कर्मचारियों को अधिकारियों द्वारा 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के लिए मजबूर किया गया ताकि नकदी की कमी पूरी की जा सके।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें