भारत-वेस्टइंडीज मैच पर साढ़े पांच करोड़ का सट्‍टा पकड़ा

शुक्रवार, 6 मार्च 2015 (21:18 IST)
जयपुर। जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने सिगवाना फार्म हाउस पर आज छापा मारकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे क्रिकेट मैच में हार-जीत पर सट्‍टा लगाते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर सट्‍टा लगाने के काम में लिए जा रहे मोबाइल फोन, टीवी, 5 करोड़ 49 लाख रुपए की सट्टे की पर्चियां और 56 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं।
 
पुलिस उपायुक्त प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फार्म हाउस पर छापा मारकर सट्‍टा लगा रहे राजेश सिंधी, मनीष जैन, मुराद अली, सुखबीर सिंह, प्रयाग शर्मा, अंशुल ब्रजवासी, मुखराज जाट, दीपक मित्तल, संजय जैन, राजीव जैन, शमीम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सट्‍टा लगाने में उपयोग में लिए जा रहे 52 मोबाइल और अन्य उपकरण भी जब्त किए।
 
पुलिस उपायुक्त के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास मिली पर्चियों और डायरी में पांच करोड़ 49 लाख रुपए के सट्‍टे की जानकारी मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में और गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें