अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पर हर्षोल्लास के साथ योगाभ्यास

हिमा अग्रवाल

शुक्रवार, 21 जून 2024 (11:36 IST)
Yoga practice in Badrinath and Kedarnath temple premises: दुनियाभर में मन और शरीर के मध्य एकात्म स्थापित करने के लिए आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस पर श्रीनगर की डल झील के किनारे योग करके उसका महत्व समझाया तो वहीं दूसरी तरफ बेहद सुन्दर तस्वीरें बद्रीनाथ व केदरनाथ धाम से आ रही हैं। यहां पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति और जिलि प्रशासन ने संयुक्त रूप से योग शिविर का आयोजन किया।

ALSO READ: भगवा टीशर्ट में नजर आए CM योगी, योग दिवस पर किया प्राणायाम
 
बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेना, आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग सहित, तीर्थ पुरोहितों, तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों तथा मंदिर समिति कर्मचारियों व अधिकारियों ने श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास करते हुए यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों को योग से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी