पुलिस सूत्रों अनुसार मगंलवार को अमरोहा निवासी दाऊद ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो ट्विटर पर अपलोड करने के अलावा विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की थी। अगले दिन अखिल भारतीय परिषद ने उसके खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मागं को लेकर जिला मुख्यालय पुलिस कार्यालय पर प्रर्दशन किया था।
बुधवार को विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-प्रमुख नरेन्द्र धारीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रर्दशन किया था। परिषद का आरोप है कि तथाकथित पत्रकारिता कि आड़ में ऐसे सैकडों ग्रुप चलाए जा रहे हैं, जो घृणा फैलाने के काम मे जुटे हुए है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि तहरीर पर दाऊद के खिलाफ धारा 505 (2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसके कथन से किसी समुदाय, वर्ग या जाति के बीच वैमनस्यता फैलाने की धाराओं मे जेल भेज दिया है। (वार्ता)