इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर निशान साधा। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के शहजादे और दिल्ली के युवराज को स्वच्छता नहीं समझ में आएगा, इनके लिए तो गोरखपुर 'पिकनिक स्पॉट' बन गया है।
उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार ने कामकाज संभाला है तब से स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी के संकल्प के साथ इस दिशा में काम शुरू किया है। इसके तहत राज्य सरकार के प्रयासों के चलते अब तक हजारों गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने इसमें जनभागीदारी की भी अपील की। उन्होंने कहा, इस साल के अंत तक प्रदेश के 30 जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे और अक्टूबर, 2018 तक पूरे उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करेंगे। इस अभियान के लिए उन्होंने गांवों में स्वच्छता के लिए 12 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।