उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सोनभद्र को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 2 सदस्यीय जांच समिति द्वारा घटना के दिन ही स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अभिलेखों का गहन परीक्षण किया गया तथा संबंधित पक्षकारों के बयान आदि दर्ज किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति द्वारा शासन को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के अनुसार यह प्रकरण वर्ष 1955 से चला आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच कई मुकदमे हैं, जो राजस्व न्यायालय में चल रहे हैं। इसके अलावा आपराधिक वाद भी लंबित हैं।