जो ट्रेनिंग पर भेजे जाएंगे:-
*प्रांजल यादव : ये वही प्रांजल यादव हैं जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों में वाराणसी में नरेंद्र मोदी की एक रैली नहीं होने दी थी। बाद में प्रांजल यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के विशेष सचिव बने थे। अखिलेश यादव की परछाईं कहे जाने वाली विशेष सचिव जीएस नवीन कुमार को भी ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया।