बताया जाता है कि बुधवार को रजिस्ट्रेशन के कागजों की जांच के दौरान एडीएम ने रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया। एडीएम अनिल कुमार के मुताबिक कागजों में कुछ खामियां थीं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 90 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र लेने भी आना होता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया।