बदमाशों और सुनील में जबरदस्त हाथापाई हुई इसी बीच घर से पत्नी कामनी जायसवाल और बेटा ऋतिक भी घर से निकल आए। बैग और बाइक लेकर भागते लुटेरों को उन्होंने बाइक से गिरा भी दिया। पर इसके बाद बदमाशों ने तीनों को गोली मार कर ढेर कर दिया और फरार हो गए. सीतापुर में हुए इस ट्रिपल मर्डर की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। यही वजह रही की एडीजी और आईजी भी सीतापुर पहुंचे।