नौकरी के लिए 135 दिनों तक भीषण गर्मी और बरसात में टावर पर डटा रहा युवक

सोमवार, 2 अगस्त 2021 (13:02 IST)
चंडीगढ़। लोग अजीबोगरीब तरीके से सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब में सामने आया। यहां एक बेरोजगार युवक 135 दिनों तक भीषण गर्मी और बारिश में डटा रहा। आखिर मांगे मानने के बाद वह टावर से उतरा। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक ईटीटी-टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इसमी में बेरोजगार अध्यापक सुरिंदर पाल भी शामिल थे। उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती, वे टावर से नीचे नहीं उतरेंगे। 
 
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने युवक को टावर से नीचे उतारने का कई बार प्रयास किया था, लेकिन प्रशासन और पुलिस का अमला उसे नीचे उतारने में सफल नहीं हो सका। सरकार द्वारा बेरोजगार शिक्षकों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी