मुख्यमंत्री मायावती के मुलायमसिंह यादव सहित सपा नेताओं को कड़ी चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद सपा के वरिष्ठ नेता अमरसिंह ने प्रदेश की मायावती सरकार पर स्पष्ट आरोप लगाया कि वह सपा के शीर्ष नेताओं की हत्या की साजिश रच रही हैं।
सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मायावती प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विक्रमसिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बृजलाल के माध्यम से सपा के मुखिया मुलायमसिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिवपालसिंह यादव, सांसद अखिलेशसिंह यादव और मेरे सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की हत्या की साजिश रच रही हैं।
सपा नेता ने कहा कि 'अगर सपा के किसी भी वरिष्ठ नेता की हत्या होती है तो उसके लिए मुख्यमंत्री मायावती के साथ प्रदेश के पुलिस प्रमुख विक्रम सिंह और एडीजी बृजलाल सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।