असम में चार उग्रवादी मारे

शनिवार, 23 जून 2012 (13:59 IST)
FILE
असम के पहाड़ी जिले दिम्हासाओ में सुरक्षा बलों और दिमासा आदिवासी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार उग्रवादी मारे गए

अधिकारियों ने बताया कि लैंगटिंग से 15 किलोमीटर दूर मैलू गांव में पुलिस और सेना के साझे अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में दिमासा नेशनल रेवोल्यूशनरी फ्रंट (डीएनआरएफ) से जुड़े चार उग्रवादी मारे गए।

मारे गए उग्रवादियों के पास से कारतूसों के साथ तीन एके 47 राइफलें बरामद हुई हैं। एक अन्य अभियान में पुलिस ने नजदीकी इलाके से एनएससीएन (आईएम) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें