कांग्रेस के एक सदस्य रामलिंग रेड्डी ने कहा कि वह सरकार का समर्थन करेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन की ताकत 117 विधायकों की है जिसमें कांग्रेस 78, जद (एस) 37, बसपा 1, और अध्यक्ष के अलावा 1 नामित सदस्य है।
दो निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन के साथ, विपक्षी भाजपा के पास 225 सदस्यीय सदन में 107 विधायक हैं। यदि 15 विधायकों के इस्तीफे (कांग्रेस से 12 और जेडीएस से 3) स्वीकार किए जाते हैं या यदि वे मतदान में भाग नहीं लेते हैं। तो सत्तारूढ़ गठबंधन की संख्या 101 हो जाएगी, (अध्यक्ष को छोड़कर) जिससे सरकार अल्पमत में आ जाएगी।