सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तानी रेंजरों को दोनों देशों की सीमा पर तैनात बल के कमांडरों के बीच नियमित संपर्क के लिए हॉटलाइन स्थापित करने की सलाह देगा।
बीएसएफ के महानिदेशक यूके बंसल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने अपनी सीमा पर हॉटलाइन संचार प्रणाली स्थापित की है, लेकिन पाकिस्तान में यह प्रणाली नहीं है। हम चाहते हैं कि यह व्यवस्था वहां पर भी हो।
बंसल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के साथ आगामी एक जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान यह प्रस्ताव रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हॉटलाइन के जरिए हम संपर्क बनाए रखने में सक्षम होंगे तथा इससे दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच नियमित रूप से विश्वास कायम रखने में मदद मिलेगी। (वार्ता)