वैष्‍णोदेवी यात्रा फिर शुरू

शनिवार, 23 जून 2012 (18:26 IST)
FILE
जम्मू में पवित्र गुफा में वैष्‍णोदेवी के दर्शन के लिए मार्ग को एक बार फिर खोल दिया गया है। त्रिकुट पहाड़ी पर जंगलों में आग लगने के कारण गुफा की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था।

माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदीप भंडारी ने कहा, जंगल में आग लगने के कारण यात्रा को बंद कर दिया गया था। अब यह मार्ग ठीक ढंग से शुरू हो गया है।

हाथीमाथा, हिम कोटी और अर्धकुमारी इलाके में जंगल में आग लगने के कारण 20 हजार लोग फंस गए थे। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि औसतन करीब 40 हजार लोग प्रतिदिन माता दुर्गा को समर्पित इस तीर्थ स्थल पर आते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें