रक्षा बंधन पर बहन को दें उपहार में अनोखा अनुभव (गिफ्ट सुझाव )

राखी का दिन आने से पहले ही अक्सर भाई बहन को क्या उपहार दे, इसके विकल्प तलाशने लगते हैं। हम आपको कुछ हल्के-फुल्के लेकिन यादगार अनुभव देने वाले अनोखे विकल्प सुझा रहे हैं, इनमें से कोई भी जो आपको जचे, उपहार स्वरूप अपनी प्यारी बहन को दे सकते हैं -  
 
 
1. अगर आपकी बहन ब्यूटी कॉन्शियस हैं, तो जान लीजिए कि इन दिनों अक्सर लड़कियां व महिलाएं पार्लर में कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं जैसे हेयर स्पा, बॉडी मसाज, बॉडी पॉलिशिंग आदि। आप चाहे तो उनके लिए किसी अच्छे सैलून का अपॉइंटमेंट बुक करा के उन्हें दे सकते हैं।
 
2. अगर आपकी बहन की शादी हो चुकी हैं, तो आप उनके पति और उनके लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए टेबल बुक कर के दे सकते है।
 
3. अगर आपकी बहन को किसी खास जगह घूमने का काफी समय से मन है, लेकिन वे खुद से वक्त निकाल कर नहीं जा पा रही हैं, तो आप उन्हें सीधा ही उस जगह की टिकट बुक करके दे सकते हैं।
 
4. अगर आपकी बहन फिटनेस कॉन्शियस हैं, और खुद से व्यायाम करने में आलस्य करती हैं तो उन्हें किसी अच्छे जिम की मेंबरशिप लेकर गिफ्ट करें। या चाहे तो उनकी पसंदीदा कोई होबी हो, तो उसकी क्लास भी उन्हें लगवा सकते हैं।
 
5. अगर आपकी बहन ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट्स की शौकीन हैं, तो उनमें में कुछ जरूरत की चीज उन्हें लाकर दें।
 
6. अपने पूरे परिवार के साथ किसी जगह की ट्रिप व ऑउटिंग का प्लान करके भी उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी