फादर्स डे यानि कि वो खास दिन जो पिता को समर्पित है। इस दिन को क्यों मनाया जाता है? कब से इसे मनाने की शुरूआत हुई जैसी कुछ खास और रोचक बातें सभी को मालूम होना चाहिए। चलिए, आपको बताएं इस दिन से जुड़ी 8 मजेदार बातें -
4 फादर्स डे की प्रेरणा उन्हें 1909 में शुरू हुए मदर्स डे से मिली।
5 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
6 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया।
7 अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में पहली बार इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया।